More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsबलौदाबाजार की बदल रही तस्वीर.. लग रहे शिविर, मॉनिटरिंग के लिए टीम

    बलौदाबाजार की बदल रही तस्वीर.. लग रहे शिविर, मॉनिटरिंग के लिए टीम

    बलौदाबाजार पिछले कुछ दिनों से आगजन, तोडफ़ोड़ के लिए बदनाम हुआ था, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल रही है। सरकार भी जिले की ओर विशेष ध्यान दे रही है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति के बसाहटों को चिन्हांकित कर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित व पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों द्वारा लोगों को विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग हेतु संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों के लिए टीमें भी बनाई गई हैं।

    कमार जनजाति निवासरत कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम बल्दाकछार एवं अवराई में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त दोनों गांव के शिविर में 1 का आधार कार्ड,6 नवीनीकरण,18 आयुष्मान, 7 जनधन खाता, 4 नए राशन कार्ड, पीएमकिसान सम्मान निधि के तहत 34 हितग्राहियों का पंजीयन, 15 श्रम कार्ड बनाए गए हैं। 22 श्रम कार्ड का नवनीकरण किया गया है। 6 जाति प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। गौरतलब है कि पीएम जनमन योजना का मूल उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी), परिवारों और बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है। योजना अंतर्गत कमजोर जनजाति समूहों के बसाहटों में विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सडक़, आंगनबाड़ी के माध्यम से पोषण, आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा।

    विभागों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई

    शिविरों में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के वंचित लोगों को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जनधन खाता, केसीसी, जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र और जॉब कार्ड सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। उनका स्वास्थ्य परीक्षण के रूप मधुमेह, बीपी, शुगर, आंख, खून की जांच कर आवश्यक परामर्श व दवाइयां भी प्रदान की जा रही हैं। शिविर की नियमित मॉनिटरिंग हेतु गठित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों की टीम द्वारा शिविर का निरीक्षण कर संबंधित विभागों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments