स्पेन की टीम 2012 के बाद एक बार फिर यूरो कप 2024 के फाइनल में विजेता बनी है। स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। टीम 2012 के बाद यह ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब रही। स्पेन के लिए नेको विलियम्स और मिकेल ओयारजाबल ने गोल दागे। स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर अपना रिकॉर्ड चौथा यूईएफए यूरो खिताब जीता है।
स्पेन बना यूरो कप 2024 का विजेता.. फाइनल में इस देश को हराया
RELATED ARTICLES