भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। लेकिन इस टेस्ट सीरीज से पहले जहां भारतीय टीम के लिए विराट कोहली के रूप में बुरी खबर सामने आई है। तो वहीं अब इंग्लैंड की टीम के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भी पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड की टीम के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का पहला टेस्ट मैच से बाहर होना इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ा झटका है। क्योंकि एंडरसन इंग्लैंड की टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं। अब एंडरसन किस वजह से बाहर हुए हैं फिलहाल इसको लेकर कोई भी जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है। लेकिन जो मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें आई है उसमें यही कहा जा रहा है कि एंडरसन पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।
आपको बता दें जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की टीम के वह गेंदबाज हैं जिनका पलड़ा भारत के खिलाफ हमेशा ही भारी रहा है पहले टेस्ट मैच में अगर एंडरसन नहीं खेल रहे हैं तो इंग्लैंड की टीम को एक अलग कांबिनेशन से उतरना होगा