हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह राज्य में लगातार सक्रिय हैं। वे प्रशासनिक मीटिंग कर रहे हैं तो पार्टी के कार्यक्रमों में भी जा रहे हैं। रोज सुबह वे राज्य के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण के आदेश भी दे रहे हैं। उन्होंने एक ही दिन में तीन मीटिंग भी की, जिसमें सोनीपत, फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए कई सौगातें दीं।
363 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी
सीएम नायब सिंह ने चंडीगढ़ में आयोजित सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) की पहली बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 363 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है। इस बजट से सोनीपत महानगर क्षेत्र में विभिन्न ढांचागत विकास परियोजनाओं को वित्तपोषित किया जाएगा।
2600 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी
चंडीगढ़ में फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए) की पांचवीं बैठक में मुख्यमंत्री ने 2600 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। इससे फरीदाबाद में पेयजल और जल निकासी की समस्या से निजात मिलेगी। प्रोजेक्ट के तहत 22 रैनीवैल, रिवर्स रोटरी तकनीक से 70 ट्यूबवेल और 8 बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य बूस्टिंग स्टेशनों तक भी पानी की आपूर्ति करने के लिए सब्सिडरी बूस्टिंग स्टेशनों के निर्माण के साथ-साथ लगभग 500 किमी पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी। वहीं राजा नाहर सिंह स्टेडियम और स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का होगा विकास, 292 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ईस्ट फरीदाबाद को वेस्ट फरीदाबाद से जोडऩे के लिए भी 2 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है, जिस पर कुल 1530 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
2887.32 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृति
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने चंडीगढ़ में आयोजित गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की 13वीं बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2887.32 करोड़ रुपये के बजट प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। खिलाडिय़ों के लिए अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए, जीएमडीए प्राधिकरण ने 634.30 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम के उन्नयन को स्वीकृति प्रदान की। शहर की निगरानी और बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए 422 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सीसीटीवी परियोजना के चरण-3 के कार्यान्वयन को मंजूरी दी। बैठक में सेक्टर 45-46-51-52 के जंक्शन पर यातायात भीड़ को कम करने के लिए फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी प्रदान की गई, जिसके लिए 52 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सेक्टर 85-86-89-90 के चौराहे पर भीड़भाड़ को कम करने और आवागमन को बढ़ाने के लिए 59 करोड़ रुपए की लागत से एक और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।