More
    HomeHindi NewsHaryanaजो गांव नगर निगमों में शामिल हुए हैं.. उनकी राशि गांवों पर...

    जो गांव नगर निगमों में शामिल हुए हैं.. उनकी राशि गांवों पर हो खर्च : सीएम

    पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो गांव नगर निगमों में शामिल हुए हैं और ऐसे गांवों की पंचायतों का पैसा भी नगर निगमों को ट्रांसफर हुआ है, इसकी जानकारी दी जाए, ताकि वह राशि उन्हीं गांवों पर खर्च हो। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जितनी भी संपत्ति महानगर विकास प्राधिकरणों को हस्तांतरित होनी है, उस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

    100-100 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

    बैठक में 2024-25 के बजट अभिभाषण में महानगर प्राधिकरणों के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली 100-100 करोड़ रुपये की राशि को स्वीकृति प्रदान करते हुए पीएमडीए को 100 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।

    आज रजिस्ट्री प्रदान करेंगे सीएम

    मुख्यमंत्री नायब सिंह मानेसर में शहरी क्षेत्र के लाल डोरे में रहने वाले भू-स्वामियों को स्वामित्व पत्र और मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के अंतर्गत मकान मालिकों को रजिस्ट्री प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम 11 जुलाई यानि कि आज होने वाला है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments