उन्नाव में भीषण हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। शिवहर से दिल्ली जा रही बस के कागजातों से पताल चला है कि बस को महोबा के एक किसान के नाम पर रजिस्टर्ड किया गया था। दिल्ली का चंदन जायसवाल यह बस चलवा रहा था। बस का न परमिट था और न ही बीमा पाया गया है। आखिर 3 राज्यों के बीच लंबी दूरी की बस कैसे दौड़ रही थी। दावा है कि बस का जो नंबर है, वह बस का न होकर लोडर का है।
उन्नाव हादसा : बस का न परमिट था, न ही बीमा.. किसान के नाम पर थी रजिस्टर्ड
RELATED ARTICLES