More
    HomeHindi Newsअब बारिश में भी नहीं रुकेगा क्रिकेट मैच, इस जगह बनने जा...

    अब बारिश में भी नहीं रुकेगा क्रिकेट मैच, इस जगह बनने जा रहा है रूफ स्टेडियम

    वेस्ट इंडीज और अमेरिका में इस बार T20 विश्व कप का आयोजन हुआ। हमने देखा कि फ्लोरिडा में बारिश की वजह से आउटफील्ड गीला होने की वजह से लगातार कई मैच रद्द घोषित कर दिए गए, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया कुछ ऐसा करने जा रहा है कि अगर बारिश होती भी रहेगी तो इसका असर मैच पर नहीं पड़ेगा और मैच ना तो रद्द होगा और ना ही रुकेगा।

    ऑस्ट्रेलिया में बनने जा रहा है नया रूफ वाला पैक स्टेडियम

    आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड अब एक नया पैक स्टेडियम बनाने जा रहा है। हमने पहले भी देखा है कि ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न में डकलैंड स्टेडियम के नाम से एक पैक स्टेडियम है जहां पर पहले भी कई मैच खेले जा चुके हैं। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया एक और नया पैक स्टेडियम बनाने जा रहा है जिसकी ऊंचाई इतनी रखी जाएगी कि गेंद रूफ पर नही टकरा सकेगी।

    मेलबर्न के डकलैंड के पैक स्टेडियम की बात की जाए तो वहां पर ऑस्ट्रेलिया और वर्ल्ड 11 की टीम के बीच भी तीन वनडे मुकाबले हुए थे उससे पहले हमेशा मुकाबला वहां पर हुए हैं लेकिन अभी यह उससे भी बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments