भारत और जिंबॉब्वे की टीम के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारत ने 100 रनों के बड़े अंतर से जिंबॉब्वे की टीम को हराकर पांच मैचों की T20 श्रृंखला में शानदार वापसी की है। इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने शानदार शतक जड़ा तो वही ऋतुराज गायकवाड और रिंकू सिंह की शानदार पारी रही।
रिंकू सिंह की बात की जाए तो रिंकू सिंह के लिए आईपीएल 2024 कुछ खास नहीं रहा था। फिर उसके बाद 2024 के t20 विश्व कप में भी रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल पाई थी। उनकी जगह शिवम दुबे को टीम में मौका मिला। लेकिन रिंकू सिंह को आखिरकार प्लेइंग 11 में मौका मिला और उन्होंने 22 गेंद में 48 रनों की शानदार पारी खेलकर अपना जलवा बिखेरा है।
रिंकू सिंह का अब तक भारतीय टीम के लिए खेलते हुए बल्लेबाजी का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। अब उम्मीद है रिंकू सिंह लगातार भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे और इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे।