More
    HomeHindi NewsEntertainment'औरों में कहां दम था' फिल्म तैयार.. अजय-तब्बू की कैमिस्ट्री बनेगी मिस्ट्री

    ‘औरों में कहां दम था’ फिल्म तैयार.. अजय-तब्बू की कैमिस्ट्री बनेगी मिस्ट्री

    अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी सुपरहिट रही है। पहले भी वे कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। हाली ही में फिल्म दृश्यम और दृश्यम 2 में एक-दूसरे के अपोजिट काम कर चुके हैं। अब उनकी एक और फिल्म आने वाली है, जिसका नाम है औरों में कहां दम था। फिल्म में रोमांस है, अजय-तब्बू की कैमिस्ट्री है तो मिस्ट्री भी है।

    कृष्णा हमें कोई अलग तो नहीं करेगा ना?

    अभी हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया है। टीजर में एक बेहद रोमांटिक सीन होता है जिसमें तब्बू कहती हैं कि कृष्णा हमें कोई अलग तो नहीं करेगा ना? जवाब में अजय देवगन कहते हैं कि ऐसा हुआ तो आग लगा देंगे। इस रोमांटिक सीन के बाद कहानी घूम-फिरकर मर्डर तक पहुंच जाती है। ऐसे में दर्शकों को दृश्यम और शैतान की तरह इस फिल्म से भी बेहद उम्मीदें हैं।

    अजय पर दो मर्डर के हैं इल्जाम

    फिल्म में कृष्णा बने अजय देवगन पर दो मर्डर करने के आरोप हैं। वह जेल से रिहा होने वाला है, लेकिन कृष्णा का कहना है कि अभी वह इसके लिए तैयार नहीं है। दरअसल यह कहानी दोनों की जवानी की है, जब अजय-तब्बू एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं। लेकिन फिर ऐसा कुछ होता है कि कहानी मर्डर और जेल तक पहुंच जाती है। ऐसे में अजय यानि कृष्णा की कहानी पूरी तरह बदल जाती है। नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म में जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर मुख्य भूमिका में हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments