More
    HomeHindi Newsमैं वर्ल्ड कप के मैच नहीं देखूंगा, आईपीएल में धूम मचाने वाले...

    मैं वर्ल्ड कप के मैच नहीं देखूंगा, आईपीएल में धूम मचाने वाले खिलाड़ी का बड़ा बयान

    आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलने वाले बल्लेबाज रियान पराग ने वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे t20 विश्व कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। रियान पराग ने कहा है कि मैं t20 विश्व कप के मैच नहीं देखूंगा। रियान पराग ऐसा क्यों करेंगे इसके पीछे की उन्होंने वजह भी बताई है।

    मुझे विश्व कप देखना नहीं, बल्कि खेलना है: रियान पराग

    रियान पराग की बात की जाए तो आईपीएल 2024 उनके लिए बेहद शानदार रहा था। पहला हाफ उनके लिए बेहद शानदार रहा और उन्होंने काफी रन बनाए। हालांकि दूसरे हाफ़ में रियान पराग का बल्ला खामोश रहा। और एक वक्त पर तो ऐसा भी लगने लगा था कि हो सकता है रियान पराग को t20 विश्व कप की टीम में भी जगह मिल जाए लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

    रनवीर इलाहाबदिया के साथ बातचीत करते हुए रियान पराग ने कहा “मैं वर्ल्ड कप के मुकाबले नहीं देखुंगा। मैं बस केवल फाइनल मैच देखुंगा। मुझे अब क्रिकेट नहीं देखना है, क्योंकि मैं वर्ल्ड कप में खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि ये अच्छी फीलिंग है कि मुझे वर्ल्ड कप देखना नहीं बल्कि खेलना है।

    रियान पराग का उद्देश्य बिल्कुल साफ है कि उन्हें भारत के लिए विश्व कप खेलना है। आगामी जिंबॉब्वे के खिलाफ जब भारत की T20 टीम का ऐलान होगा तो उसमें रियान पराग का नाम होगा या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments