More
    HomeHindi NewsEntertainmentअभिनेता रणदीप हुड्डा पहुंचे सेल्यूलर जेल.. वीर सावरकर पर बना चुके हैं...

    अभिनेता रणदीप हुड्डा पहुंचे सेल्यूलर जेल.. वीर सावरकर पर बना चुके हैं फिल्म

    वीर सावरकर की जयंती पर अभिनेता रणदीप हुड्डा सेल्यूलर जेल पहुंचे। सावरकर पर फिल्म बनाने वाले रणदीप ने कहा कि वीर सावरकर की कहानी का अध्य्यन करने और उसे पर्दे पर दर्शाने के दौरान मेरी इसमें भागीदारी बहुत बढ़ गई है। जो लोग वीर सावरकार के सार को समझते हैं, जब उनसे सराहना मिलती है कि मैंने कहानी को बहुत अच्छे दमदार तरीके से दर्शाया तो बहुत अच्छा लगता है। हम यहां सेल्यूलर जेल आए हैं जहां विनायक जी को 50 साल की उम्रकैद हुई थी। जितने भी सशक्त क्रांति वाले लोग होते थे उन्हें अंग्रेज देश से दूर एकांत में रखते थे और यह वह जगह है।

    भाजपा के लिए महान तो कांग्रेस के लिए डरपोक

    दो-दो उम्रकैद की सजा भुगतने वाले महान क्रांतिकारी वीर सावरकर पर राजनीति भी खूब होती रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी उन्हें डरपोक बता चुके हैं। उनका मानना है कि सावरकर ने सजा से बचने के लिए अंग्रेजों को दया की चि_ियां लिखीं। जबकि इतिहासकारों का मानना है कि सावरकर ने ऐसा कैदी को मिले अधिकार के तहत किया। भाजपा वीर सावरकर को महान क्रांतिकारी बताती रही है। यही वजह है कि केंद्र की मोदी सरकार ने पोर्ट ब्लेयर के सेल्युलर जेल में सावरकर का स्मारक बनाया है। खुद पीएम मोदी उन्हें नमन करने के लिए सेल्युलर जेल गए थे और उन्होंने देखा कि कैसे अंडाकार जेल में सावरकर रहे और अंग्रेजों की यातनाएं भुगतीं।

    इंदिरा गांधी ने जारी किया था सावरकर के नाम पर डाक टिकट

    बहरहाल महाराष्ट्र में सावरकर को पूजा जाता है और उन्हें वीर सावरकर के नाम से जाना जाता है। राहुल गांधी भले ही उन्हें डरपोक बताते रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार और राहुल की दादी तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सावरकर के नाम पर डाक टिकट जारी किया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments