More
    HomeHindi NewsCrimeगद्दों-जूतों के डिब्बे में रखे थे नोट.. आगरा से मिला 53 करोड़...

    गद्दों-जूतों के डिब्बे में रखे थे नोट.. आगरा से मिला 53 करोड़ का कैश

    देश में कई धनकुबेर ऐसे हैं जिनके पास नोटों के ढेर लगे हुए हैं। शराब कारोबारी धीरज साहू और झारखंड के मंत्री के पीए के नौकर के घर से मिले नोटों के ढेर के बाद अब उत्तर प्रदेश के आगरा से भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। यहां 3 जूता कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने 3 दिन तक रेड की। इसके बाद जो कुछ यहां दिखा, उससे आईटी के अधिकारियों की आंखें भी चौंधिया गईं। जूता कारोरियों ने बिस्तर के गद्दों और जूतों के डिब्बों में नोट छिपाकर रखे थे। आईटी की रेड में 53 करोड़ रुपए कैश जब्त किए गए हैं। यहां पर्ची से भी कारोबार होता था।

    20 हजार करोड़ का है कारोबार

    आगरा के हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक के घर से बड़ी संख्या में पर्चियां भी मिली हैं। इन पर्चियों में 20 से अधिक जूता कारोबारियों के नाम मिले हैं। सूत्र बताते हैं कि चुनाव के कारण नकदी की बजाय पर्चियों से भुगतान हो रहा था। चुनाव खत्म होने के बाद इन पर्चियों को भुनाया जाना था, लेकिन इससे पहले ही इसकी भनक आयकर विभाग को लग गई और पूरी योजना धरी की धरी रह गई। बताया जाता है कि आगरा में जूते का घरेलू कारोबार करीब-करीब 20 हजार करोड़ रुपए के आसपास है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments