पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच आज गुवाहाटी के मैदान पर आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले ही पंजाब किंग्स की टीम को बड़े झटके लग गए हैं। क्योंकि एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 6 खिलाड़ी इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं जिसमें कार्यवाहक कप्तान सैम करन का नाम भी शामिल है।
दरअसल इस मुकाबले में इग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन चोटिल होने के कारण, वहीं क्रिस वोक्स अपने पिता के निधन के चलते पहले ही इंग्लैंड लौट चुके हैं। पंजाब के कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन और जॉनी बेयरस्टो बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच के बाद इंग्लैंड लौट जाएंगे।
ऐसे में इस मुकाबले में एक कमजोर टीम के साथ पंजाब किंग्स की टीम उतरती हुई दिखाई दे सकती है जिसमें ज्यादातर भारत के खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं