रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 52वा मुकाबला खेला जाना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस वक्त अंक तालिका में अंतिम स्थान पर मौजूद है, लेकिन अगर यहां से लगातार बेंगलुरु की टीम मैच जीतती रहती है तो प्लेऑफ में भी पहुंच सकती है। ऐसे में एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद कर रही होगी।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ हमेशा चलता है कोहली का बल्ला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जब भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलने उतरते हैं तो विराट कोहली के बल्ले से हमेशा रन निकलते हैं। अब तक चार मुकाबले गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली खेल चुके हैं और उन चारों मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में एक बार फिर से फैंस ये उम्मीद कर रहे होंगे कि विराट कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी निकले और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम फिर से मुकाबला जीते।


