More
    HomeHindi NewsBusinessइस कारोबार में भी हाँथ जमा सकती है पतंजलि,जाने क्या है रामदेव...

    इस कारोबार में भी हाँथ जमा सकती है पतंजलि,जाने क्या है रामदेव का प्लान ?

    योग गुरु बाबा राम देव इन दिनों पतंजलि में भ्रामक विज्ञापनों के मामले में मुश्किलें झेल रहे हैं। लेकिन इस बीच उनकी कंपनी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। मुख्य रूप से खाद्य तेल कारोबार से जुड़ी कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने एक अहम ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वह प्रमोटर ग्रुप पतंजलि आयुर्वेद के गैर-खाद्य कारोबार का अधिग्रहण करने के प्रस्ताव का मूल्यांकन करेगी। हालांकि पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने गैर-खाद्य उत्पादों के उन कैटेगरी का जिक्र नहीं किया है जिनका वह अधिग्रहण करने के बारे में सोच रही है।

    दरअसल सूत्रों की मानें तो पतंजलि फूड्स दांतों की देखभाल, पर्सनल केयर जैसे उत्पाद हासिल करने पर विचार करेगी। बता दें कि बाबा रामदेव की अगुवाई वाले प्रवर्तक समूह के कुल कारोबार में इन उत्पादों की हिस्सेदारी 50-60 प्रतिशत है।

    क्या बोली कंपनी

    पतंजलि फूड्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने गैर-खाद्य व्यवसाय उपक्रम की बिक्री के लिए पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से मिले शुरुआती प्रस्ताव पर चर्चा की है। कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने पतंजलि आयुर्वेद के गैर-खाद्य पोर्टफोलियो के साथ तालमेल बढ़ाने के सबसे कुशल तरीके का मूल्यांकन करने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। निदेशक मंडल ने कंपनी अधिकारियों को इसकी जांच-परख करने, पेशेवरों को नियुक्त करने, प्रस्ताव के नियमों एवं शर्तों पर बातचीत करने और आगे के विचार के लिए ऑडिट समिति और निष्कर्षों की जानकारी देने के लिए भी अधिकृत किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments