केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस मंदिर का विरोध करते रहे। मोदी जी ने बना भी दिया और उसकी प्राण-प्रतिष्ठा कर दी… इन्हें(विपक्ष) 22 जनवरी का निमंत्रण भेजा गया लेकिन वे प्राण-प्रतिष्ठा में सम्मिलित भी नहीं हुए क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक का डर लगता है… जिन्होंने सालों तक मंदिर को बनने नहीं दिया उनमें इतनी नैतिक हिम्मत भी नहीं है कि प्राण-प्रतिष्ठा के समय उपस्थित रह पाएं.
मोदी जी ने बना दिया राम मंदिर,मुरादाबाद में बोले शाह- सपा-बसपा करते रहे विरोध
RELATED ARTICLES