More
    HomeHindi Newsट्रेन को टक्कर मारने की जुर्रत की.. गंवानी पड़ी जान, एक गंभीर

    ट्रेन को टक्कर मारने की जुर्रत की.. गंवानी पड़ी जान, एक गंभीर

    मप्र के अनूपपुर में एक शख्स ने कार से रेलवे क्रॉसिंग को तोड़ते हुए ट्रेन को टक्कर मार दी। इस घटना में विशाखपत्तनज-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस के 3 डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। कार चला रहे छिंदवाड़ा निवासी नरेंद्र वर्मा की मौके पर मौत हो गई। वहीं साथ में बैठा परमेश्वर साहू गंभीर है। तीनों कोचों को बदलकर ट्रेन रवाना कर दी गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments