भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त आईपीएल में खेल रहे हैं। विराट कोहली ने हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार 77 रनों की पारी खेलकर एक बार फिर से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
लेकिन सोशल मीडिया पर पिछले काफी समय से विराट कोहली के t20 विश्व कप में टीम में नहीं चुने जाने को लेकर अफवाहें चल रही है। अब इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एरोन फिंच ने बड़ा बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज आरोन फिंच ने विराट कोहली को लेकर कहा कि ” अगर t20 विश्व कप के लिए विराट कोहली की जगह पर सवाल उठ रहे हैं तो यह सबसे खराब चीज मैंने सुनी है। विराट कोहली विश्व के सबसे बेहतरीन वाइट बाल क्रिकेटर है।
आपको बता दे हाल ही में सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें आई थी कि विराट कोहली की t20 विश्व कप में जगह नहीं बन रही है और विराट कोहली को यह बात बता भी दी जाएगी इसी तरह की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर सामने आई है