More
    HomeHindi NewsDelhi Newsभाजपा ने दलबदलुओं को भी दिया टिकट.. देखें पूरी लिस्ट

    भाजपा ने दलबदलुओं को भी दिया टिकट.. देखें पूरी लिस्ट

    भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी कर दी है। इनमें दलबदलुओं को भी टिकट थमा दिया गया है। कांग्रेस नेता नवीन जिंदल ने आज ही कांग्रेस छोड़ी और कुछ मिनटों में भाजपा में शामिल हो गए। अगले कुछ घंटों में ही उन्हें हरियाणा के कुरूक्षेत्र से टिकट थमा दिया है। वहीं विधानसभा चुनाव में भाजपा से कांग्रेस में गए और फिर भाजपा में लौटे जगदीश शेट्टार को कर्नाटक के बेलगाम से टिकट दे दिया गया है। जेएमएम छोडक़र भाजपा में आईं सीता सोरेन को दुमका से टिकट दिया गया है।

    कंगना और अरुण गोविल चौंकाने वाले नाम
    रामायण के राम यानि अरुण गोविल को मेरठ से चुनाव में उतारे गए हैं। वहीं नित्यानंद राय उजियारपुर से चुनाव लड़ेंगे। गिरिराज सिंह बेगुसराय से, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, मंडी से कंगना रनौत, कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल, दुमका से सीता सोरेन, बेलगाम से जगदीश शेट्टार, चिक्काबल्लापुर से के. सुधाकरन, संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान, बालासोर से प्रताप सारंगी, पुरी से संबित पात्रा, भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी मैदान में होंगे।

    जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास मैदान में
    कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। जयपुर से सुनील शर्मा की जगह प्रताप सिंह खाचरियावास चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जयपुर का बेटा बनकर मैं हमेशा हर मुद्दे पर लड़ा हूं। मुझे विश्वास है कि लोगों का आशीर्वाद मुझे मिलेगा। मैं ताकत जुड़ाकर एक बार फिर लोगों के बीच जाऊंगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments