More
    HomeHindi Newsइंजीनयर बनने का था सपना,UPSC की तैयारी करके बन गई IAS

    इंजीनयर बनने का था सपना,UPSC की तैयारी करके बन गई IAS

    जिंदगी में कई बार हम रास्तो पर तो बढ़ते जाते हैं लेकिन किस मंजिल की तरफ जायेंगे पता ही नहीं चल पाता है। ऐसा ही कुछ हुआ हरियाणा से ताल्लुक रखने वाली तेजस्वी राणा की जो बचपन से इंजिनियर बनना चाहती थी। लेकिन जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया जिसने उन्हें यूपीएससी की तरफ ही मोड़ दिया।

    कौन है तेजस्वी राणा ?

    तेजस्वी राणा की ने बिना कोचिंग के यूपीएससी 2016 की परीक्षा में बारवी रैंक हासिल की है। तेजस्वी राणा हरियाणा के कुरूक्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने इंटरमीडिएट के बाद जेईई परीक्षा दी क्योंकि वह हमेशा से इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखती थीं। इसके बाद, वह आईआईटी कानपुर चली गईं, जहां उनका मन यूपीएससी की ओर मुड़ गया।

    यूपीएससी के लिए जमकर की मेहनत

    तेजस्वी ने यूपीएससी की परीक्षा के लिए जमकर मेहनत की। हालाँकि पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। लेकिन इसके बावजूद तेजस्वी ने निराश होकर बैठने से बेहतर अपनी तैयारी को मजबूत करना का प्लान बनाया। तेजस्वी ने अपनी गलतियों को जांचा और एक बार फिर से यूपीएससी की परीक्षा। इस बार तेजस्वी के हांथो सफलता लगी और आखिरकार वो आईएएस अधिकारी बन ही गई।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments