More
    HomeHindi NewsHaryanaनिष्पक्ष चुनाव के लिए इलेक्शन सेल स्थापित.. हरियाणा पुलिस ने उठाया कदम

    निष्पक्ष चुनाव के लिए इलेक्शन सेल स्थापित.. हरियाणा पुलिस ने उठाया कदम

    हरियाणा में चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इसके साथ ही पुलिस-प्रशासन और चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी में जुट गया है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस ने पुलिस मुख्यालय, सेक्टर-6, पंचकूला में इलेक्शन सेल स्थापित किया है। इस सेल के माध्यम से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा। इलेक्शन सेल द्वारा पुलिस बल की उपलब्धता और उसकी तैनाती व इससे संबंधित मुद्दों को लेकर जिलों से तालमेल स्थापित किया जाएगा। प्रदेश में अलग-2 स्थानों पर क्रिटिकल क्षेत्रों की पहचान करते हुए वहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्णय भी लिया जाएगा। इसके साथ ही जिलों द्वारा उनके द्वारा रोजाना सील होने वाले सामान की रिपोर्ट, चुनाव संबंधी शिकायतें, आदर्श आचार संहिता की पालन संबंधी रिपोर्ट भी चुनाव सेल को भेजी जाएगी। इलेक्शन सेल 24 घंटे संचालित रहेगा। छुट्टी वाले दिन भी यहां पर स्टाफ की ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी। निर्वाचन संबंधी सभी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर-1950 जारी हुआ है जो 24 घंटे सक्रिय रहगा।
    सी विजिल एप में कर सकेंगे शिकायत
    मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में अब आमजन भी आयोग के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। चुनाव आयोग ने सी-विजिल मोबाइल एप विकसित किया है। सी-विजिल मोबाइल एप के माध्यम से आमजन को चुनाव ऑब्जर्वर के समान एक शक्ति प्रदान की है, जिस पर वे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। लोग अपने मोबाइल से फोटो व वीडियो, ऑडियो भी सी-विजिल एप पर भेज सकते हैं। 100 मिनट के अंदर शिकायत पर एक्शन लिया जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments