उत्तर प्रदेश के बदायूं डबल मर्डर केस में मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी साजिद और उसके भाई जावेद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सनकी आरोपी साजिद ने बहाने से रुपए मांगे थे और फिर छत पर जाकर बच्चों पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया है। पीडि़त पक्ष ने एफआईआर में पूरी कहानी बताई है कि किस तरह उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
मैंने अपना काम पूरा कर लिया
एफआईआर में पीडि़त पिता ने बताया कि आरोपी साजिद ने मेरी पत्नी से कहा कि उसे 500 रुपए चाहिए क्योंकि उसकी पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली है। जब पत्नी पैसे लेने के लिए अंदर गई तो उसने कहा कि वह अस्वस्थ महसूस कर रहा है और छत पर टहलने जाना चाहता है। वह उसके बेटों को अपने साथ ले गया। उसने अपने भाई जावेद को भी छत पर बुला लिया था। जब पत्नी लौटी तो उसने साजिद और जावेद को हाथों में चाकू लिए देखा। साजिद ने जीवित बेटे पर भी हमला करने की कोशिश की और उसे चोटें आईं। दोनों भाग रहे थे और साजिद ने मेरी पत्नी से कहा कि आज उसने अपना काम पूरा कर लिया है।
बदायूं में सनकी हत्यारे ने मांगे थे रुपए.. भाई को बुलाया और कर दी बच्चों की हत्या
RELATED ARTICLES