गुजरात के जामनगर में मुकेश अम्बानी के छोटे बेटे अनंत की प्रीवेडिंग का समारोह चला। इस तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम में देश और दुनियाभर के दिग्गज पहुंचे। वहीँ इस कार्यक्रम में पॉप स्टार रिहाना ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी और लोगो का दिल लूटा। वहीँ सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई कि रिहाना ने इस परफॉर्मेंस के लिए भारी भरकम रकम ली है। हालाँकि आपको बता दें कि रिहाना ने सिर्फ पैसो के लिए ये परफॉर्मेंस नहीं की बल्कि उनका मुकेश अम्बानी की कंपनी से भी ख़ास कनेक्शन निकलकर सामने आया है।
रिहाना ने कितने ली फीस ?
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट में परफॉर्मेंस से लिए रिहाना को अंबानी की ओर से करीब 74 करोड़ रुपये दिए गए हैं. रिहाना दुनिया की सबसे महंगी पॉप सिंगर्स में से एक हैं और उनकी नेटवर्थ लगभग 1.4 अरब डॉलर है. जिसमें उनके स्टेज शो से होने वाली कमाई के साथ-साख एक बड़ा हिस्सा उनकी कंपनी से होने वाली आय का भी है.
मुकेश अम्बानी की कंपनी से खास कनेक्शन
बता दें अंबानी से रिहाना का बिजनेस कनेक्शन भी है। दरअसल, अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल जो भारत की सबसे बड़ी रिटेल सेलर है, रिहाना से भी कनेक्टेड है. पॉप स्टार रिहाना की नेटवर्थ में एक बड़ा हिस्सा उनकी कंपनी फेंटी ब्यूटी से होने वाली आय का है, यही कंपनी भारत में अपना कारोबार रिलायंस की दम पर कर रही है.
रिहाना की कम्पनी और अम्बानी का नाता
Rihana Fenty Beauty कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की एक लग्जरी रेंज पेश करती है और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट की कंपनी एलवीएमएच (LVMH) के साथ मिलकर बिजनेस करती है. रिहाना की फेंटी ब्यूटी में 91 कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स शामिल हैं, जो विशेष रूप से LVMH के सेफोरा स्टोर्स पर ही उपलब्ध हैं. फेंटी ब्यूटी प्रोडक्ट्स फिलहा पूरे अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, फ्रांस, स्पेन, डेनमार्क, स्वीडन, थाईलैंड, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर के साथ ही भारत में मौजूद सेफोरा स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. देश में सेफोरा स्टोर्स Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) द्वारा अधिग्रहित है। तो साफ है कि भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी की मदद से ही पॉप स्टार रिहाना की कंपनी के प्रोडक्ट्स भारत में बिजनेस कर रहे हैं.