भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच धर्मशाला के मैदान पर पांचवा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस पांचवे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी पहले आई है। इस मुकाबले में जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें रजत पाटीदार का नाम नदारद था। जिसके बाद सवाल उठने लगे कि आखिर क्यों रजत पाटीदार टीम से बाहर हुए हैं। तो अब इसकी बड़ी वजह भी सामने आ गई है।
चोट की वजह से धर्मशाला टेस्ट से बाहर हुए रजत पाटीदार
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार इस पांचवें टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। और बीसीसीआई ने एक स्टेटमेंट जारी किया और बताया है कि रजत पाटीदार को 6 मार्च को प्रैक्टिस के दौरान एंकल में चोट लग गई थी। जिसके बाद उस जगह पर सूजन आ गई और इस वजह से वह पांच में टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं।