More
    HomeHindi NewsBihar Newsनीतीश बोले-इधर-उधर नहीं होंगे, हंस पड़े मोदी.. पीएम ने तेजस्वी पर यह...

    नीतीश बोले-इधर-उधर नहीं होंगे, हंस पड़े मोदी.. पीएम ने तेजस्वी पर यह कहा

    बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार एक मंच पर नजर आए। औरंगाबाद में हुई सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम आपको (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले। हम आपके साथ रहेंगे। जब नीतीश यह बोले तो प्रधानमंत्री भी हंस पड़ेे। नीतीश ने भी हंस हुए कहा कि बीच में हम गायब हो गए थे, लेकिन अब कहीं नहीं जाने वाले। इससे आप निश्चिंत रहिए। अब हम विकास की नई ऊंचाईयों को छुएंगे। आप जानते ही हैं कि यहां पहले कुछ नहीं था।
    परिवार के काम गिनाकर बताओ
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार ने एक बार फिर डबल इंजन की रफ्तार भी पकड़ ली है। इसलिए बिहार इस समय पूरे उत्साह में भी है और आत्मविश्वास से भी भरा हुआ है। आपके चेहरों की ये चमक बिहार को लूटने का सपना देखने वालों के चेहरों पर हवाईयां उड़ा रही है। मोदी ने कहा कि यही एनडी की पहचान है। हम काम की शुरुआत भी करते हैं, काम पूरा भी करते हैं और हम ही उसे जनता-जनार्दन को समर्पित भी करते हैं। वहीं दूसरी तरफ परिवारवादी पार्टियां हैं। ये परिवार के नाम पर सत्ता तो पा लेते हैं लेकिन इनमें हिम्मत नहीं है कि परिवार का एक भी काम गिना सकें। उनका इशारा तेजस्वी यादव की ओर है, जो अपने काम के नाम पर वोट मांगने निकले हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments