More
    HomeHindi NewsEntertainmentआर्टिकल 370 फिल्म के हर तरफ चर्चे.. पीएम मोदी बने हैं रामायण...

    आर्टिकल 370 फिल्म के हर तरफ चर्चे.. पीएम मोदी बने हैं रामायण के अरुण गोविल

    यामी गौतम की आर्टिकल 370 ने बॉलीवुड में दस्तक दे दी है। इस फिल्म का जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं। ऐसे में इस फिल्म के चर्चे होने स्वाभाविक हैं। कश्मीर के बैकग्राउंड में बनी यह फिल्म देश के इतिहास को बताती है तो आतंकवाद पर भी करारा प्रहार करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि आर्टिकल 370 को हटाने के लिए किन हालातों का सामना करना पड़ा। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बीजेपी सरकार ने पूरी तैयारी के साथ आर्टिकल 370 को हटाया और कोई खूनखराबा नहीं होने दिया। फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका में रामायण के राम यानि कि अरुण गोविल हैं। वहीं यामी गौतम ने फिल्म में इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभाई है।
    35 करोड़ में बनी है फिल्म
    आदित्य जांभले के निर्देशन में बनी फिल्म आर्टिकल 370 महज 35 करोड़ में बनी है, जिसमें प्रोडक्शन और एड का खर्च भी शामिल है। इस फिल्म को अच्छे रिव्यू भी मिले हैं। ओपनिंग डे में इस फिल्म ने करीब 6 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। दूसरे दिन इस फिल्म ने 10 करोड़ से ज्यादा कमा लिए। ऐसे में यह फिल्म आसानी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। मोदी की तारीफ के बाद कई नेता फिल्म का स्पेशल शो देख रहे हैं। ऐसे में माउथ पब्लिसिटी का लाभ भी फिल्म को मिल सकता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments