भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में एशिया कप के लिए अपना पहला नेट सत्र शुरू कर दिया है। इस दौरान, एक दिलचस्प बात सामने आई: खिलाड़ियों ने बिना किसी प्रायोजक के लोगो वाली जर्सी पहनी थी। इससे यह संकेत मिल रहा है कि टीम इस टूर्नामेंट में बिना किसी मुख्य प्रायोजक के खेल सकती है।
ड्रीम-11 से टूटा करार
हाल ही में, टीम इंडिया का मुख्य प्रायोजक ड्रीम-11 बीसीसीआई के साथ अपना करार तोड़ चुका है। ‘ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025’ के पारित होने के बाद कंपनी को अपने संचालन में आ रही दिक्कतों की वजह से यह फैसला लेना पड़ा। इंग्लैंड दौरे तक टीम की जर्सी पर ड्रीम-11 का लोगो दिखाई देता था।
अभ्यास सत्र में दिखा कड़ा मुकाबला
अभ्यास सत्र के दौरान, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने नेट्स पर काफी समय बिताया और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों का सामना किया। गिल और बुमराह के बीच का यह मुकाबला देखने लायक था।
वहीं, संजू सैमसन ने भी बल्लेबाजी का अभ्यास किया। सैमसन की प्लेइंग-11 में जगह को लेकर मुकाबला जितेश शर्मा से है, जिन्होंने अभ्यास के दौरान विकेटकीपिंग की। इसके अलावा, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी हर्निया की सर्जरी के बाद बल्लेबाजी अभ्यास किया।
भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी, जिसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से और 19 सितंबर को ओमान से मुकाबला होगा। भारत इस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगा।