जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। 5 जुलाई 2025 को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया, जिससे भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। पुंछ के सुरनकोट तहसील के बैहराम गल्ला के डैर क्षेत्र में पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान सघन तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान उन्हें एक सुनसान स्थान पर छिपाया गया एक आतंकी ठिकाना मिला। सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठिकाने को ध्वस्त कर दिया।
एके-सीरीज राइफलों बरामद
मौके से जो हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है, उसमें तीन हैंडग्रेनेड, बड़ी संख्या में एके-सीरीज राइफलों के कारतूस, पिस्तौल, और अन्य विस्फोटक सामग्री शामिल है। इसके अलावा, आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ अन्य उपकरण और रसद सामग्री भी बरामद की गई है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यह बरामदगी क्षेत्र में किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की कोशिश को विफल करती है। उन्होंने कहा कि पुंछ जिले में सीमा पार से घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की लगातार कोशिशें जारी हैं, लेकिन हमारे सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैद हैं।
फिलहाल, पूरे क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान (सर्च ऑपरेशन) जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आसपास कोई अन्य आतंकी ठिकाना या उनके मददगार मौजूद न हों। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस सफलता से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिलेगी।