वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी करने का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का सपना फिलहाल टूटता नजर आ रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अगले तीन डब्ल्यूटीसी फाइनल (2027, 2029 और 2031) की मेजबानी के अधिकार इंग्लैंड को देने की तैयारी में है। अगर ऐसा होता है तो भारत को WTC फाइनल की मेजबानी के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। अभी तक डब्ल्यूटीसी के तीनों फाइनल इंग्लैंड में ही खेले गए हैं। 2021 में साउथम्प्टन, 2023 में द ओवल और मौजूदा 2025 का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। बीसीसीआई ने कई बार इस टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी के लिए अपनी इच्छा जताई थी, लेकिन आईसीसी का रुझान इंग्लैंड की ओर ही दिख रहा है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल हमेशा इंग्लैंड में ही क्यों?
रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को अपने इस फैसले से मौखिक रूप से अवगत करा दिया है। जुलाई में होने वाले आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में इस पर आधिकारिक मुहर लगने की संभावना है। इस फैसले के पीछे इंग्लैंड के लॉजिस्टिक्स लाभ, ऐतिहासिक प्रतिष्ठा और जून के महीने में बेहतर मौसम जैसे कारण बताए जा रहे हैं, जो इस हाई-प्रोफाइल मैच के लिए उपयुक्त माने जाते हैं। रोहित शर्मा ने भी 2023 के फाइनल के बाद इस बात पर सवाल उठाए थे कि डब्ल्यूटीसी फाइनल हमेशा जून में इंग्लैंड में ही क्यों खेला जाता है। उन्होंने अन्य देशों में और अलग-अलग समय पर इसके आयोजन की बात कही थी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी विजेता टीम को अगले फाइनल की मेजबानी देने का सुझाव दिया था। हालांकि, इन सुझावों के बावजूद, आईसीसी ने इंग्लैंड को ही प्राथमिकता देने का मन बनाया है। यह फैसला भारतीय फैंस और बीसीसीआई के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि वे घरेलू धरती पर इस प्रतिष्ठित टेस्ट टूर्नामेंट के फाइनल को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।