पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने सरकार की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए हैं। वडेट्टीवार ने कहा कि सरकार को पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि वहां सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं थी? उन्होंने खुफिया विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने इस बात पर सवाल उठाया कि क्या आतंकियों के पास इतना समय है कि वे लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें मार डालें। 200 किलोमीटर अंदर आकर आतंकियों ने हमला किया और इंटेलिजेंस क्या कर रहा था। वडेट्टीवार ने कहा, कि आप पाकिस्तान का पानी रोकने की बात करते हैं। ऐसा करने में 20 साल लगेंगे। यह सब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है।
भाजपा ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान पर दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने कहा कि यह जो हमला हुआ है, हम सभी जानते हैं यह पाकिस्तान ने करवाया है। यह हमला हमारे देश के नागरिकों पर नहीं हुआ बल्कि पूरे देश पर हुआ है। हमारा देश इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कांग्रेस को टीका लगाया हुआ है देश के साथ हमेशा गद्दारी करने का है। वो जब भी बोलेंगे ऐसा ही कुछ बोलेंगे जो देश के खिलाफ हो। इनका नेता दुनिया में कहीं बोले, देश के खिलाफ बोलेगा और इनके नेता दिल्ली या देश में कहीं बोलेंगे तब भी देश के खिलाफ बोलेंगे।
पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हैं
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी सर्वदलीय बैठक में आकर कहते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कीजिए, हम सरकार के साथ हैं, पाकिस्तान पर जो कार्रवाई करनी है कीजिए और दूसरी ओर राहुल गांधी के ही इशारे पर उनके सबसे खास नेता या तो पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हैं या तो पीडि़तों का मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं विजय वेट्टीवार से पूछना चाहता हूं कि जो पीडि़तों और परिजनों के बयान आए हैं, क्या वे झूठ बोल रहे हैं?