More
    HomeHindi Newsप्लेआफ से दूर हुई केकेआर की टीम.. गुजरात टाइटंस सबसे अव्वल

    प्लेआफ से दूर हुई केकेआर की टीम.. गुजरात टाइटंस सबसे अव्वल

    गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स की हालत पतली हो गई है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में सितारों से सजी केकेआर की टीम 18वें सीजन में बुरी तरह से फेल हो रही है। केकेआर अब तक कुल 8 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 5 में उसे हार मिली है। टीम ने अभी तक सिर्फ 3 मैच जीते हैं। अब केकेआर पर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह भी अब काफी मुश्किल हो गई है। वहीं गुजरात टाइटंस प्लेआफ के बेहद नजदीक है। 6 जीत के साथ उसके 12 अंक हैं और दो और मैच में जीत उसे प्लेआफ में पहुंचा सकती है।

    केकेआर के लिए प्लेऑफ का सिनेरियो

    8 मैचों में से 5 हार के साथ केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में सिर्फ 6 अंक के साथ 7वें स्थान पर है। केकेआर को इस सीजन में अभी 6 मैच और खेलने हैं। इनमें से तीन मैच उसे अभी ईडन गार्डन्स में खेलने हैं। अब केकेआर के लिए अब यहां से सभी मैच करो या मरो का हो गया है। उसे कम से कम अभी 5 मैच और जीतने होंगे। केकेआर अगर पांच मैच जीतती है तो वह 16 पॉइंट्स तक पहुंच जाएगी। टीम जिस तरह के फॉर्म में चल रही है उसे देखते हुए केकेआर के लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। डिफेंडिंग चैंपियन प्लेऑफ से बाहर होने की बिल्कुल कगार पर पहुंच चुकी है।

    गुजरात के खिलाफ 5वीं हार

    केकेआर को इस सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5वीं हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात ने टॉस हारने के बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी से निर्धारित 20 ओवर के खेल में 198 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में केकेआर ईडन गार्डंस के मैदान पर 20 ओवर में सिर्फ 159 रन ही बना पाई, जिससे उसे 39 रन से हार का सामना करना पड़ा।

    अंतिम पायदान पर ये 3 टीमें

    पाइंट्स टैली में चेन्नई सुपर किंग्स अंतिम पायदान पर है। उसने 8 मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते हैं। उससे ऊपर राजस्थान रॉयल्स है और फिर सनराइजर्स हैदराबाद है, जो क्रमश 8वें और 9वें नंबर पर हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments