More
    HomeHindi NewsDelhi News1111 GPS युक्त पानी के टैंकर रवाना.. दिल्ली में टैंकर माफिया पर...

    1111 GPS युक्त पानी के टैंकर रवाना.. दिल्ली में टैंकर माफिया पर यह बोली सरकार

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली जल बोर्ड के 1,111 जीपीएस युक्त पानी के टैंकर रवाना किए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इससे पहले की सरकारों में हमेशा टैंकर माफिया के नाम से पूरे सिस्टम में कितना बड़ा भ्रष्टाचार होता था। पानी जो जनता के लिए भेजा जाता था लेकिन वो पानी कहां जाता था, उसका कोई अता-पता नहीं होता था। अब ये नई सरकार पूरी तरह से पारदर्शी सरकार है और जलापूर्ति के लिए संकल्पित है।

    ऐप के माध्यम से होगी निगरानी

    दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा ने कहा कि पूरी निगरानी होगी। ऐप के माध्यम में हम देख पाएंगे की पानी का टैंकर कहां जा रहा है कहां नहीं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली को पानी दी जाए। हमारी लंबी योजना है कि दिल्ली के हर घर में उन्हें नल से पानी मिले, ताकि धीरे-धीरे टैंकर की व्यवस्था को हम कम करेंगे। हम दिल्ली को सुंदर-सुरक्षित और रहने लायक बनाना चाहते हैं ये हमारी प्राथमिकता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments