पूरे देश में मौसम का मिजाज अलग-अलग देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत में मौसम की चाल बदलने लगी है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई अन्य स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने यूपी, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान व कई राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी से राहत देने के लिए बारिश की दस्तक हुई है। बारिश के साथ आंधी का अलर्ट भी जारी किया गया है। धूल भरी आंधी, बारिश के साथ कई स्थानों पर वज्रपात होने का भी अलर्ट जारी किया है। कई स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश और आंधी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है।
अन्य राज्यों के लिए ये अलर्ट
- बिहार के 4 जिलों सुपौल, किशनगंज, अररिया और पूर्णियां में मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है।
- राजस्थान में स्थित जैसलमेर और बाड़मेर जिले में मौसम विभाग ने गर्म दिन के साथ हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है। यहां भीषण गर्मी पड़ रही है, जबकि अन्य कई जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।
- हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। बारिश और तेज आंधी के दौरान लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
- यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, संभल, बदायूं, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, झांसी, प्रयागराज, वाराणसी, कौशांबी, मिर्जापुर, गाजीपुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, हमीरपुर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, चंदौली, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, कानपुर देहात, कानपुर, जालौन, इटावा, औरैया और ललितपुर में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
- उत्तराखंड के चमोली जिले में मौसम विभाग ने 3 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल में भी आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।