More
    HomeHindi Newsआरसीबी ने बनाई हार की हैट्रिक.. इन खिलाड़ियों ने डुबोई लुटिया

    आरसीबी ने बनाई हार की हैट्रिक.. इन खिलाड़ियों ने डुबोई लुटिया

    बैंगलुरु के एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार की हैट्रिक का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल के बारिश से प्रभावित 14 ओवर के मैच में आरसीबी को पांच विकेट से हराया। आरसीबी को 14 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन पर रोकने के बाद पंजाब की टीम ने 12.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने सबसे ज्यादा नाबाद 33 रन का योगदान दिया। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये। भुवनेश्वर कुमार को दो सफलता मिली।

    विराट समेत ये खिलाड़ी रहे फ्लॉप

    • आरसीबी के पूर्व कप्तान और रनमशीन माने जाने वाले विराट कोहली पंजाब के खिलाफ पूरी तरह से फ्लॉप रहे। वह सिर्फ तीन गेंद में एक रन बनाकर आउट हो गए।
    • ओपनर फिल साल्ट का भी बल्ला पंजाब के खिलाफ खामोश रहा। उन्होंने पारी की पहली गेंद पर चौका लगाया। लेकिन उसके बाद ओवर की चौथी बॉल पर उनको अर्शदीप सिंह ने आउट कर दिया।
    • अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने भी निराश किया। वह बल्ले और गेंद दोनों से ही फ्लॉप रहे। पंड्या दूसरी गेंद पर ही एक रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद उन्होंने मैच में गेंदबाजी के दौरान एक ओवर भी डाला। इस ओवर में क्रुणाल ने 10 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया।
    • इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन भी फ्लॉप रहे। वह आरसीबी के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए और छह गेंद में सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए।
    • तेज गेंदबाज यश दयाल आरसीबी की उम्मीदों पर खरे नहीं हो पाए। जब आरसीबी को उनकी जरूरत थी तो वह टीम को विकेट दिलाने में नाकाम रहे। जोश हेजलवुड ने तीन तो भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। लेकिन यश को इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने 2.1 ओवर में 18 रन खर्च किए।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments