सैफ अली खान की छोटी बहन सोहा अली खान ने कई फिल्मों में काम किया है। रंग दे बसंती समेत कई फिल्मों में उन्होंने अपनी कला का जौहर दिखाया, लेकिन इस दौरान वे भूतों पर भी विश्वास करन लीं। उनका मानना है कि इसी वजह से उन्हें अपना पुश्तैनी मकान भी छोडऩा पड़ा था। सोहा अली खान ने बताया कि कैसे उनका पुराना घर भूत के कब्जे में था। इसी डर के कारण उन्हें उस घर को रातों-रात खाली करना पड़ा। उन्होंने बताया कि हम पटौदी के रहने वाले हैं और हरियाणा में हमारा घर है। पटौदी पैलेस के बगल में पीली कोठी नाम का एक महल है। उस समय हमारा परिवार वहां रहता था। अचानक बदलाव के लिए एक अलौकिक कारण बताया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह कितना सच है ,क्योंकि जाहिर है मैं उस समय वहां मौजूद नहीं थी। उस समय कथित तौर पर मेरी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा था और उनके चेहरे पर निशान दिखाई दे रहा था। यही वजह है कि रातों-रात सभी ने अपना सामान समेटा और उस जगह चले गए जहां अब पटौदी पैलेस है।
पीली कोठी का अनसुना और खतरनाक किस्सा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान हाल ही में हॉरर फिल्म छोरी 2 में नजऱ आईं हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी एक डरावनी घटना का जिक्र किया, जिसके कारण उनका परिवार अपना पुश्तैनी घर छोडक़र पटौदी पैलेस में रहने चला गया था। उन्होंने अपने परिवार की पीली कोठी के बारे में यह अनसुना और खतरनाक किस्सा शेयर किया है। हालांकि इस पर कम लोगों को ही यकीन है, क्योंकि यह सब फिल्मी होता है। हकीकत में न तो भूत होते हैं और न ही किससी को थप्पड़ मार सकते हैं।