दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अभिनेता अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म केसरी चैप्टर 2 : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। सभी ने इस फिल्म की तारीफ की। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह एक बहुत ही शानदार फिल्म है। मैंने इसका थोड़ा सा हिस्सा देखा है लेकिन मैं इसे पूरा देखना चाहूंगी। मैं अक्सर कहती हूं कि हमें अपने देश, अपनी मातृभूमि के लिए मरने का मौका कभी नहीं मिलेगा, इसलिए हम केवल यही कर सकते हैं कि अपने देश के लिए जीना शुरू करें।
बहुत शानदार फिल्म है
स्क्रीनिंग पर दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि बहुत शानदार फिल्म है। जलियांवाला बाग भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक ऐसा पहलू है जिसके बारे में हर कोई जानता है लेकिन इसकी पूरी सच्चाई नहीं जानता। इस फिल्म के माध्यम से पूरी सच्चाई सामने लाई गई है। हर किसी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
यह है फिल्म की कहानी
13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए एकत्र हुए हजारों भारतीयों पर अंग्रेज हुक्मरान ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं। ब्रिगेडियर-जनरल रेजीनाल्ड एडवर्ड हैरी डायर के नेतृत्व में ब्रिटिश भारतीय सेना के सैनिकों ने बाग को चारों तरफ से घेर लिया और निहत्थे भीड़ पर गोलियां चलाईं। इस भयानक नरसंहार में सैकड़ों निर्दोष पुरुष, महिलाएं और बच्चे मारे गए और हजारों घायल हो गए। ब्रिटिश आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 379 थी, जबकि भारतीय अनुमान इससे कहीं अधिक है। इस हत्याकांड के विरोध में एक वकील ने डायर के खिलाफ ब्रिटेन में ही मुकदमा दर्ज कराया। ये थे मलयाली परिवार के वकील चेट्टूर शंकर नायर। अब उन्हीं के संघर्ष पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चेप्टर 2 बन रही है, जो 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। जलियावाला बाग की खौफनाक घटना ने नायर की जिंदगी बदल दी। उन्होंने जलियांवाला हत्याकांड के बाद अंग्रेजों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना ठीक समझा। 1857 में जन्मे नायर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद उन्होंने वायसराय की परिषद से इस्तीफा दे दिया था।