More
    HomeHindi NewsHaryanaतो पूरे देश में रहता ब्लैक आउट.. पीएम मोदी ने यमुनानगर में...

    तो पूरे देश में रहता ब्लैक आउट.. पीएम मोदी ने यमुनानगर में कहा

    हरियाणा के यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बाबा साहब अंबेडकर की 135वीं जयंती भी है। मैं सभी देशवासियों को अंबेडकर जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं। बाबा साहब का विजन उनकी प्रेरणा निरंतर विकसित भारत की यात्रा में हमें दिशा दिखा रही है। यमुनानगर सिर्फ एक शहर नहीं, ये भारत के औद्योगिक नक्शे का भी अहम हिस्सा है। प्लाईवुड से लेकर पीतल, स्टील तक ये पूरा क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमें कांग्रेस के दिनों को भी भूलना नहीं चाहिए। 2014 से पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, तो हम वो दिन भी देखें हैं जब पूरे देश में ब्लैक आउट होते थे, बिजली गुल हो जाती थी। अगर कांग्रेस की सरकार रहती तो देश को आज भी ऐसे ही ब्लैक आउट से गुजरना पड़ता। न कारखाने चल पाते, न रेल चल पाती, न खेतों में पानी पहुंच पाता। यानी कांग्रेस की सरकार रहती तो ऐसे ही संकट बने रहते।

    बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए चौतरफा काम

    मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में बिजली की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है। इसलिए हमारी सरकार बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए चौतरफा काम कर रही है। चाहे वन नेशन-वन ग्रिड हो, नए कोल पावर प्लांट हों, सोलर एनर्जी हो, न्यूक्लियर सेक्टर का विस्तार हो। हमारा प्रयास है कि देश में बिजली का उत्पादन बढ़े ताकि राष्ट्र निर्माण में बिजली की कमी बाधा ना बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखी है।

    उद्योगों के विकास को सामाजिक न्याय का मार्ग बताया था

    मोदी ने कहा कि हरियाणा लगातार तीसरी बार डबल इंजन सरकार के विकास की डबल रफ्तार देख रहा है। विकसित भारत के लिए विकसित हरियाणा, ये हमारा संकल्प है। आज यहां शुरु हुई विकास परियोजनाएं इसी का जीता-जागता उदाहरण हैं। मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारी सरकार बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाते हुए चल रही है। बाबा साहेब अंबेडकर ने उद्योगों के विकास को सामाजिक न्याय का मार्ग बताया था। बाबा साहेब ने भारत में छोटी जोतों की समस्या को पहचाना था। वो कहते थे कि दलितों के पास खेती के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, इसलिए दलितों को उद्योगों से सबसे ज्यादा फायदा होगा। भारत में औद्योगीकरण की दिशा में बाबा साहेब ने देश के पहले उद्योग मंत्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर काम किया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments