विक्की कौशल की छावा 46 दिन बाद अपने आखिरी पड़ाव पर है। सोमवार को ईद की छुट्टी और सलमान खान की सिकंदर के सामने भी इस पीरियड ड्रामा की कमाई में बढ़ोतरी हुई है। फिल्म ने देश में 600 करोड़ और वलर््डवाइड 800 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को दर्शकों ने सलमान खान की सिकंदर पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया। विक्की कौशल की छावा ने भी रिलीज के 46वें दिन तगड़ी कमाई की है। सिकंदर ने दूसरे दिन 29 करोड़ की कमाई की है। वहीं मोहनलाल की एल2 : एम्पुरान को नुकसान हुआ है। फिल्म की कमाई बढऩे की बजाय घट गई है।
46वें दिन बढ़ा इतना कलेक्शन
130 करोड़ के बजट में बनी छावा ने 45वें दिन रविवार को देश में 1.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया तो सोमवार को ईद के कारण इसकी कमाई बढक़र 1.27 करोड़ रुपये हो गई। 14 फरवरी को यह फिल्म रिलीज हुई थी और अब इसे 50 दिन पूरे होने वाले हैं। संभाजी महाराज के जीवन पर बनी यह पीरियड ड्रामा ने विदेशों में 91.10 करोड़ का ग्रॉस कारोबार किया है। वहीं मोहनलाल की एल2 : एम्पुरान को ईद के दिन नुकसान उठाना पड़ा है। एल2 : एम्पुरान ने 5 दिनों में सभी पांच भाषाओं को मिलाकर 70.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।