राजस्थान में एक बड़ा सडक़ हादसा हो गया है। यहां के झालावाड़ जिले के अकलेरा के पास पांचोला में हुए सडक़ हादसे में 9 लोगों की मृत्यु हो गई। वे एक वैन में बारात से लौट रहे थे, जो एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। बाकी घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी डूंगर गांव के थे और मध्य प्रदेश में शादी के बाद घर लौट रहे थे।