रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला हुआ है। रूस का दावा है कि यूक्रेन के 3 ड्रोन ने कजान शहर की 3 बिल्डिंगों पर हमला किया है। इस दौरान एक बहुमंजजिला इमारत को चीरता हुआ ड्रोन आर-पार हो गया। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस हादसे में कितने लोग हताहत हुए। इसका वीडियो जारी हुआ है।
रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला.. बिल्डिंग को चीरता हुआ घुसा ड्रोन
RELATED ARTICLES


