More
    HomeHindi Newsमप्र के सीधी में सड़क हादसे में 8 की मौत.. सीएम बोले-सावधानी...

    मप्र के सीधी में सड़क हादसे में 8 की मौत.. सीएम बोले-सावधानी से चलाएं वाहन

    मध्य प्रदेश के सीधी में एक सडक़ हादसे में 8 लोगों क मौत हो गई। मैहर मंदिर में मुंडन कराने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी तूफान वाहन और बल्कर में सीधी भिड़ंत हो गई। तूफान वाहन में सवार 22 लोगों में से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल बताएं जा रहे हैं। 9 की गंभीर है और उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। यह हादसा सीधी जिले के बहरी मार्ग के उपनी गांव के पास हुआ है।

    मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष

    मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। घायलों में 6 बच्चे भी हैं। टीआइ पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया किराजमणि साहू अपनी बेटी का मुंडन संस्कार कराने मैहर जा रहे थे। उनके परिवार के साथ ससुराल पक्ष के लोग भी थे। टैंकर सीधी से बहरी की ओर जा रहा था। रात लगभग ढाई बजे उपनी पेट्रोल पंप के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने से टक्कर हो गई।

    सीएम बोले- बेहद दुखद घटना हुई, परिजनों को मुआवजा की घोषणा की

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज सुबह बेहद दुखद घटना हुई है। सीधी में आमने-सामने की भिड़ंत में 8 लोगों की मृत्यु हो गई है और कुछ लोग घायल हुए हैं। मेरा सभी वाहन चालकों से निवेदन है कि वो गाड़ी बहुत सावधानी से चलाएं। मैंने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए की मदद देने के साथ-साथ गंभीर घायलों को एक लाख रुपए और बाकी को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments