रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने छठ पूजा से पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हम इन 13 दिनों में 7000 से अधिक ट्रेनें चला रहे हैं। इसी अवधि में हम लोगों ने पिछले बार करीब साढ़े चार हजार ट्रेनें चलाई थीं। यदि हम केवल दिल्ली की बात करें तो 13 दिन में 195 ट्रेनें चला रहे हैं। आज यहां से करीब 70 गाडिय़ां जा रही हैं। सतीश कुमार ने कहा कि पर्व के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। इसलिए हम यात्रियों को स्पेशल ट्रेनें दे पा रहे हैं। हमारे यहां सुरक्षा एजेंसी लगी हुई हैं और सफाई की स्पेशल व्यवस्था की गई है।
लखनऊ डिवीजन मे 51 स्पेशल ट्रेनें
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि लखनऊ डिवीजन में आज करीब 51 स्पेशल ट्रेनें हमारे द्वारा पास की गई हैं। इसमें से 28-29 गाडिय़ां लखनऊ से गई हैं। बाकी बनारस और जौनपुर से निकली हैं। यहां से तीन स्पेशल ट्रेन दिल्ली के लिए जा रही हैं और एक छपरा के लिए हमने वंदे भारत चलाई है वो भी यहां से फुल गई है। दिल्ली के लिए जो गाडिय़ां जा रही हैं, वो हर क्लास में फुल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि हम 5000 लोगों को खुशी से भेज पा रहे हैं। यहां भीड़ प्रबंधन के लिए हमारे काफी वाणिज्यिक कर्मचारी लगे हुए हैं और आरपीएफ के स्टाफ भी हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग निगरानी कर रहे हैं कि भीड़ ज्यादा न हो। हेल्प डेस्क लगा रखा है ताकि किसी को कोई परेशानी हो तो वह वहां पर जा सकता है। प्राथमिक चिकित्सा बूथ भी लगा रखा है ताकि किसी को भी दिक्कत होती है तो हमारा स्टाफ जाकर उनकी मदद कर सके। लखनऊ में सारा स्टाफ 12 घंटे की ड्यूटी कर रहा है।