More
    HomeHindi NewsCrimeलॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर 1.11 करोड़ का इनाम.. इसलिए खफा है...

    लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर 1.11 करोड़ का इनाम.. इसलिए खफा है करणी सेना

    महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी के बाद से ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में है। उसकी गैंग बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रही है। लेकिन अब अब करणी सेना उसके खिलाफ खड़ी हो गई है। करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को इनाम देने की घोषणा की है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने एनकाउंटर करने वाले को 1 करोड़, 11 लाख, 11 हजार, 111 रुपये देने का ऐलान किया है। दरअसल राजस्थान में पिछले साल करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम आने के बाद करणी सेना ने यह कदम उठाया है।

    अध्यक्ष ने जारी किया वीडियो

    राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई को मारने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी को 1,11,11,111 रुपये का इनाम देंगे। वे कहते हैं कि जो भी पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, उसे यह इनाम की राशि दी जाएगी। लॉरेंस को देश के लिए खतरा बताते हुए राज शेखावत ने बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमारे अनमोल रत्न व धरोहर अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को क्षत्रिय करणी सेना 1,11,11,111/- रुपए (एक करोड़ ग्यारह लाख ग्यारा हज़ार ग्यारह सौ ग्यारह) प्रदान कर पुरस्कृत करेगी और उस बहादुर पुलिसकर्मी के परिवार की सुरक्षा एवं संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी हमारा ही रहेगा।

    पिछले साल हुई थी गोगामेड़ी की हत्या

    करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर 2023 को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। गोगामेड़ी की हत्या के कुछ घंटों बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। 5 जून को विशेष अदालत में आरोप पत्र पेश किया था, जिसमें रोहित गोदारा को मास्टरमाइंड बताया गया था। बिश्नोई गैंग के गोल्डी बरार और वीरेंद्र चारण समेत अन्य पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments