भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज जॉनी बेरेस्टो एक बार फिर से पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इस बार जॉनी बेरेस्टो अपना खाता भी नहीं खोल सके। जॉनी बेरेस्टो को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया। इस शून्य के साथ जॉनी ब्रस्ट्रो के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भारत के खिलाफ दर्ज हो गया है।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बने जॉनी बेरेस्टो
आपको बता दें इंग्लैंड की टीम के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो राजकोट टेस्ट में जीरो पर आउट होने के बाद अब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक कुल 8 बार ये शर्मनाक काम किया है। यही वजह है ये शर्मनाक रिकॉर्ड भी अब उनके नाम हो गया है।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जॉनी बेरेस्टो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। इंग्लैंड की टीम उनकी खराब फार्म की वजह से इस सीरीज में संघर्ष करती हुई भी नजर आ रही है।