इंग्लैंड की टीम की कप्तानी करने वाले जोस बटलर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब टीम की कप्तानी छोड़ दी है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि जोस बटलर का ODI और T20I कैप्टन के तौर पर रिकॉर्ड कैसा रहा। गौरतलब है कि जोस बटलर ने टीम की कैप्टेंसी छोड़ने से पहले एक शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम शामिल करा लिया है।।
कुछ ऐसा रहा है जोस बटलर का रिकॉर्ड
जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड ने वनडे फॉर्मेट में 45 मैच खेले। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इतने मैच खेलने के बाद इंग्लिश टीम बटलर की कैप्टेंसी में सिर्फ और सिर्फ 18 मैच ही जीत पाई। यानी उनका ODI कैप्टन के तौर पर जीत प्रतिशत 50 से भी कम (40 प्रतिशत) रहा। इंग्लैंड टीम ने इस दौर में 26 हार (हार प्रतिशत 57.77) का सामना किया जिसके साथ ही जोस बटलर इंग्लैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में कम से कम 15 मैचों में कैप्टेंसी करने वाले कप्तानों में दूसरे सबसे कम जीत प्रतिशत रखने वाले खिलाड़ी बन गए। यही वजह है वो इस शर्मनाक रिकॉर्ड रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम शामिल करा चुके हैं।
T20I कैप्टन के तौर पर ऐसा है बटलर का रिकॉर्ड
विकेटकीपर बैटर जोस बटलर इंग्लैंड के लिए 50 से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल में कैप्टेंसी करने वाले सिर्फ और सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 51 टी20 मैचों में कैप्टेंसी की, हालांकि यहां भी वो बहुत बेहतर काम नहीं कर पाए।
आपको बता दें कि उनकी अगुवाई में इंग्लिश टीम ने 51 टी20 मैचों में से 26 मैचों में जीत और 22 मैचों में हार का सामना किया। इस दौरान 3 मैच बेनतीजा भी रहा। यानी जोस बटलर का टी20 इंटरनेशनल में जीत प्रतिशत 50.98 और हार प्रतिशत 43.13 है।