भारत और जिंबॉब्वे की टीम के बीच खेले जा रहे पहले T20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के कहर के सामने जिंबॉब्वे की बल्लेबाजी पूरी तरीके से बिखर गई है। भारतीय टीम की ओर से रवि बिश्नोई ने चार ओवर में दो मेडेन ओवर फेंकते हुए 13 रन देखकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी 11 रन देकर दो विकेट हासिल किये।
इस मुकाबले में जिंबॉब्वे की टीम की पारी मात्र 115 रन ही बना सकी है। भारतीय टीम के सामने 116 रनों का लक्ष्य जिंबॉब्वे की टीम ने रखा है। और अब जिम्मेदारी शुभमन और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाजों के ऊपर होगी जो अपनी जगह बनाने के लिए भी खेलेंगे। क्योंकि यहां से अब ज्यादातर युवा खिलाड़ी ही भारत की T20 टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे।