More
    HomeHindi Newsजेलेंस्की बोले-शानदार ऑपरेशन किया.. रूस को नुकसान पहुंचाने का किया ये दावा

    जेलेंस्की बोले-शानदार ऑपरेशन किया.. रूस को नुकसान पहुंचाने का किया ये दावा

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक महत्वपूर्ण पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने रूस के खिलाफ चलाए गए एक शानदार ऑपरेशन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के प्रमुख वसील मालियुक ने आज के ऑपरेशन की रिपोर्ट दी। नतीजा शानदार रहा। यह हमारा अब तक का सबसे लंबी दूरी का ऑपरेशन था, जिसकी योजना डेढ़ साल और नौ दिन पहले शुरू हुई थी। जेलेंस्की ने कहा कि ऑपरेशन की तैयारी में शामिल हमारे लोग समय रहते रूसी क्षेत्र से वापस बुला लिए गए। अभी सारी बातें नहीं बताई जा सकतीं, लेकिन यूक्रेन के ये कदम इतिहास में दर्ज होंगे। रूस ने युद्ध शुरू किया, उसे खत्म करना होगा। ग्लोरी टू यूक्रेन!

    40 से अधिक लड़ाकू विमानों को नष्ट करने का दावा

    यह बयान रूस के खिलाफ यूक्रेन द्वारा किए गए एक बड़े ड्रोन हमले के बाद आया है, जिसमें यूक्रेन ने रूस के अंदरूनी हिस्सों में स्थित सैन्य एयरबेस को निशाना बनाया। यूक्रेनी खुफिया एजेंसियों के अनुसार, इस ऑपरेशन स्पाइडरवेब में रूस के कई एयरबेस और 40 से अधिक लड़ाकू विमानों को नष्ट करने का दावा किया गया है। इन हमलों में टीयू-95 और टीयू-22 जैसे रणनीतिक बॉम्बर विमान भी शामिल थे। यह हमला इस्तांबुल में संभावित शांति वार्ता से ठीक एक दिन पहले हुआ, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। यूक्रेन ने इन हमलों को अपने बचाव में की गई कार्रवाई बताया है, क्योंकि रूसी विमान यूक्रेनी शहरों पर लगातार बम गिरा रहे थे। इन हमलों से रूस को अरबों डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है और यूक्रेन का लंबी दूरी की ड्रोन क्षमताओं का एक बड़ा प्रदर्शन है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments