More
    HomeHindi Newsरावण के पुतले की तरह जला दिए जाओगे.. सीएम योगी आदित्यनाथ ने...

    रावण के पुतले की तरह जला दिए जाओगे.. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी चेतावनी

    धर्म एवं सत्य की विजय के प्रतीक पर्व विजयादशमी गोरखनाथ मंदिर से जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष के साथ भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकाली गई। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शोभायात्रा में शामिल हुए। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और माता जानकी के प्रतीक स्वरूपों के पूजन-अर्चन किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई मानवता के खिलाफ कार्य करेगा,गरीबों, महिलाओं पर अत्याचार करेगा, अधर्म और असत्य के मार्ग पर चलेगा तो उसका पुतला भी ऐसे ही जलाया जाएगा, जैसे रावण के पुतले जलाए जाते हैं।

    संगठित रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे

    सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनीतिक स्वतंत्रता, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्वतंत्रता की भी वाहक होती है। भारत का हिंदू एवं सनातन समाज कभी भी विपन्न नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि बल, बुद्धि और वैभव में सदैव दुनिया के अंदर अग्रणी रहा है। हमारा व्यक्तिगत स्वार्थ, संप्रदाय, मजहब, क्षेत्र या भाषा, राष्ट्र से बढक़र नहीं हो सकता है। योगी ने स्पष्ट कहा कि संगठित रहेंगे, तो सुरक्षित भी रहेंगे। इससे पहले योगी कह चुके हैं कि बंटोगे तो कटोगे। पीएम मोदी भी स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर हम बंट गए, तो देश के दुश्मन खुश होंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments