More
    HomeSportsBGT Seriesतुम एक बदमाश के अलावा कुछ भी नहीं हो विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई...

    तुम एक बदमाश के अलावा कुछ भी नहीं हो विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने कसा तंज

    भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के एक पत्रकार ने बड़ा तंज कस दिया है और उन्हें एक बदमाश बता दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार ने विराट कोहली को जमकर सुनाया है और यह कहा है कि विराट कोहली ऐसे कैसे उसे महिला पत्रकार को डांट सकते हैं जो सिर्फ एयरपोर्ट पर अपना काम कर रही थी। उस ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार ने साफ तौर पर यह कह दिया है कि कोहली एक बदमाश हैं।

    कोहली पर जमकर बरसा ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार

    ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार टोनी जोन्स ने कहा कि “नैट कैमरामैन के साथ एयरपोर्ट पर थी और उसका डेली का काम यही था कि जो भी सेलिब्रिटी (खिलाडी, राजनेता या एक्टर) बाहर निकले उसकी तस्वीर या फिर विडियो बनाना है. वो अपना काम कर रही थी और विराट कोहली उसे डांटने लगे. जब मैंने इस घटना कि फुटेज देखी तो बहुत गुस्सा आया. सच में वह काफी सख्त आदमी है. उस लड़की (जो पांच फुट एक इंच या दो इंच की है) के सामने खड़ा हो गया और बुरी तरह बर्ताव करने लगे. तुम एक बदमाश के आलावा कुछ नहीं हो विराट कोहली

    आपको बता दें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए मेलबॉर्न एयरपोर्ट पर पहुंचे तब वहां चैनल 7 की एक पत्रकार और फोटोग्राफर ने विराट कोहली के बच्चों की तस्वीर लेने का प्रयास किया था। जिसके बाद विराट कोहली ने उनसे विनम्रता से अनुरोध किया था कि मेरी जितनी तस्वीर लेना है आप ले सकते हैं लेकिन मेरे परिवार की तस्वीर आप मेरी परमिशन के बिना नहीं ले सकते हैं। उसके बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विराट को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें चल रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments