Tuesday, July 16, 2024
HomeHindi Newsयोगी ने कहा-विभाजनकारी है कांग्रेस.. सिब्बल बोले-पीएम की आ गई एक्सपायरी डेट

योगी ने कहा-विभाजनकारी है कांग्रेस.. सिब्बल बोले-पीएम की आ गई एक्सपायरी डेट

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए पार्टियों में जुबानी जंग तेज हो गई है। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने जहां सोनिया गांधी पर तंज कसा तो पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया। जानें दोनों नेताओं ने इन मुद्दों पर क्या कुछ कहा।

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे : योगी

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। हर व्यक्ति जानता है कि बांटो और राज करो कांग्रेस को विरासत में प्राप्त हुआ है। सोनिया गांधी ने यूपीए चेयरपर्सन के रूप में 2004-2014 के बीच क्या किया था। क्या ये सच नहीं की ओबीसी आरक्षण पर सेंध लगाने के लिए उस समय जस्टिस रंगनाथ मिश्रा की कमेटी इन्होंने गठित की थी। भाजपा ने उस समय इसका विरोध किया था, इनके मंसूबे पूरे नहीं हो पाए। 2024 के इस चुनाव में कांग्रेस का घोषणापत्र ही विभाजनकारी है। भारत में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के अधिकारों में सेंध लगाने वाला है। सोनिया गांधी को सच बोलने की आदत डालनी चाहिए। चुनाव के दौरान जनता की आंखों में धूल झोंक कर अब ये सत्ता नहीं हथिया पाएंगे।

बाबरी मस्जिद का ताला.. ये कैसा बयान : सिब्बल

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें 400 सीटें इसलिए चाहिए ताकि कांग्रेस बाबरी मस्जिद का ताला राम मंदिर पर नहीं लगा सके। ये कैसा बयान है? आपको ऐसा बयान देने की क्या जरूरत है? ऐसा लगता है कि आपकी एक्सपायरी डेट भी आ चुकी है, नहीं तो आप ऐसे बयान नहीं देते। आप ऐसे बयान देते हैं क्योंकि आपको फिक्र हो रही है कि अपनी एक्सपायरी डेट भी आ चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments